IPL में सबसे तेज शतक इनके नाम

image credit: Instagram/yusuf_pathan

शतक

इंडियन प्रीमियर लीग में कई ऐसे बैटर हैं जिन्होंने शतक जड़े हैं.

आईपीएल की हिस्‍ट्री में सबसे तेज शतक जड़ने वाले प्लेयर्स के बारे में जानें.

सबसे तेज शतक

image credit: Instagram/rishabpant image credit: Instagram/chrisgayle333
image credit: Instagram/chrisgayle333

क्रिस गेल

आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक क्रिस गेल के नाम है.

image credit: Instagram/chrisgayle333

30 गेंदों में शतक

क्रिस गेल ने 23 अप्रैल 2013 को पुणे वॉरियर्स के खिलाफ महज 30 गेंदों में शतक जड़ा था.

नाबाद 175 रन

इस मैच में क्रिस गेल ने कुल 66 गेंदों में नाबाद 175 रन बनाए थे.

image credit: Instagram/chrisgayle333
image credit: Instagram/chrisgayle333

चौके-छक्के

क्रिस गेल ने बल्ले से 13 चौके और 17 छक्के जड़े थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 265.15 का रहा था.

image credit: Instagram/yusuf_pathan

युसूफ पठान

युसूफ पठान आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं.

37 गेंदों में शतक

युसूफ ने 13 मार्च 2010 को राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ महज 37 गेंदों में शतक जड़ा था.

image credit: Instagram/yusuf_pathan
image credit: Instagram/yusuf_pathan

कुल छक्के

युसूफ पठान ने 9 चौके और 8 छक्के जड़े थे. हालांकि शतक के बावजूद इनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था.

image credit: Instagram/ davidmillersa12

डेविड मिलर

तीसरे नंबर पर डेविड मिलर का नाम आता है. उन्होंने पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए 38 गेंदों में शतक जड़ा था.

और देखें


प्‍यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्‍ट्रेस

कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात

ये है कुलदीप यादव की फैमिली

IPL के सबसे महंगे विदेशी प्‍लेयर्स

क्लिक करें