गिरते हुए तारे के बारे में सबसे बड़ा झूठ क्या है?

Story created by Renu Chouhan

23/08/2024

कुछ-कुछ होता है फिल्म का डायलॉग है कि टूटते हुए तारे से कुछ भी मांगो वो विश पूरी हो जाती है! ये फिल्म ही नहीं बहुत सी जगह टूटते हुए तारे को लेकर कई कहानियां मौजूद हैं.

Image Credit: Pixabay

लेकिन अगर आपको बताया जाए कि वो टूटता हुआ तारा असल में तारा होता ही नहीं है तो? जी हां, आसमान में चमकने वाली हर चीज़ तारा नहीं होती.

Image Credit: Pixabay

दरअसल, हमें आसमान में चमकने वाली हर चीज़ स्टार लगती है.  लेकिन आसमान में तारों के अलावा और भी बहुत कुछ है.

Image Credit: Pixabay

जैसे बड़े-बड़े पत्थर और बहुत सारी डस्ट यानी धूल, आसमान में मौजूद है, इन्हें साइंस की भाषा में मीटीऑराइट (उल्कापिंड या क्षुद्रग्रह) कहते हैं.

Image Credit: Pixabay

हमारे सौरमंडल में हज़ारों उल्कापिंड हमेशा घूमते रहते हैं, और जब ये धरती के करीब आ जाते हैं तब ये पृथ्वी पर मौजूद ग्रैवीटी (गुरुत्वाकर्षण) की वजह से आपस में टकराते हैं.

Image Credit: Pixabay

इसी टकराव की वजह से इन उल्कापिंडों का तापमान बढ़ता है और इनमें से चिंगारी या आग निकलती है.

Image Credit: Pixabay

और इसी तेज़ी से भागते हुए जलते हुए उल्कापिंड को हम गिरता हुआ तारा समझ लेते हैं. और कई बार ये उल्कापिंड ज्यादा मात्रा में एक साथ गिरते हैं, इस घटना को उल्का वर्षा कहा जाता है.

Image Credit: Pixabay

इसी के साथ आपको बता दें, आसमान से कभी तारे गिर नहीं सकते क्योंकि पृथ्वी का सबसे करीबी तारा सूर्य ही है.

Image Credit: Pixabay

पृथ्वी में इतनी गुरुत्वाकर्षण क्षमता नहीं है कि वह तारे को गिरा सके, क्योंकि तारे पृथ्वी से लाखों गुणा बड़े होते हैं.

Image Credit: Pixabay

और देखें

चाणक्य ने बताया दिन में किसे सोना चाहिए और किसे नहीं

आर्यभट्ट से चंद्रयान-3 तक, ISRO के 6 सफल मिशन

चाणक्य नीति के मुताबिक ये लोग होते हैं आपके सच्चे 'शुभ चिंतक'

23 अगस्त को क्यों मनाया जा रहा है पहला नेशनल स्पेस डे?

Click Here