मिलिए डोनाल्ड ट्रंप के 10 पोते-पोतियां से

Story created by Renu Chouhan

23/07/2024

अमेरिका में जल्द ही राष्ट्रपति के चुनाव होने वाले हैं.

Image Credit: Lexica

और एक बार फिर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति के चुनावों के लिए खड़े हुए हैं.

Image Credit: X/barrontrumpfn

लेकिन इस बार खास है इलेक्शन कैंपेन में साथ दे रहे उनके पोते-पोतियां.

Image Credit: Instagram/donaldjtrumpjr

जी हां, डोनाल्ड ट्रंप के 1 या दो नहीं बल्कि 10 पोते-पोतियां हैं.

Image Credit: Instagam/ kaitrumpgolfer

और सभी की उम्र 4 से 17 साल के बीच में ही है, उनकी सबसे बड़ी पोती काई 17 साल की हैं.

Image Credit: Instagram/donaldjtrumpjr

काई मैडिसन ट्रंप हाल ही में रिपल्बिकन नेशनल कॉन्वेंशन में अपने दादा जी के लिए स्पीच देती देखी गई थीं.

Image Credit: X/The_Snowflake

काई के अलावा डोनाल्ड ट्रंप के 9 पोते-पोतियां और हैं, चलिए जानते हैं उनके बारे में.

Image Credit: Instagram/ivankatrump

उससे पहले बता दें, डोनाल्ड ट्रंप ने 3 शादियां की, और इन शादियों से उनके 5 बच्चें हैं.


Image Credit: Instagram/melaniatrump

ये 5 बच्चे हैं - डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, एरिक ट्रंप, टिफनी ट्रंप, इवांका ट्रंप और बॉरोन ट्रंप.

Image Credit: Instagram/donaldjtrumpjr

और उनका सबसे छोटा बेटा बॉरोन सिर्फ 18 साल का है, जिसकी अभी शादी नहीं हुई है.

Image Credit: X/barrontrumpfn

वहीं, उनके सबसे बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के 5 बच्चे हैं. काई, डोनाल्ड III, त्रिस्टन, स्पेंसर और कोह्ल सोफिया.

Image Credit: Instagram/donaldjtrumpjr

इसके बाद इवांका ट्रंप के तीन बच्चे हैं - बेटी एराबेला और दो बेटे जोसेफ एंड थॉडोर.

Image Credit: Instagram/ivankatrump

इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे बेटे एरिक ट्रंप के 2 बच्चे हैं.

Image Credit: Instagram/erictrump

उनके बेटे का नाम है एरिक और बेटी का नाम है कैरोलिना.

Image Credit: Instagram/erictrump

और टिफनी ट्रंप की शादी साल 2022 में ही हुई है, फिलहाल उनके कोई बच्चे नहीं है.

Image Credit: X/tiffanytrump

और देखें

डोनाल्ड ट्रंप की पोती है ये लड़की, जानिए इनके बारे में सबकुछ

भगवान जगन्नाथ 14 दिनों के लिए क्यों हो जाते हैं बीमार?

कौन हैं ऊषा चिलुकुरी? जिनकी अमेरिका में हो रही है चर्चा

जगन्नाथ मंदिर के ऊपर क्यों नहीं उड़ते पक्षी और विमान?

Click Here