डोनाल्ड ट्रंप की पोती है ये लड़की, जानिए इनके बारे में सबकुछ






Story created by Renu Chouhan

20/07/2024

अमेरिका में एक बार फिर से चुनाव आने को हैं और इस दौरान अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जोर-शोर से भाषण देते दिख रहे हैं.

Image credit: Instagram/kaitrumpgolfer

लेकिन उनके अलावा एक लड़की और है जो आजकल सोशल मीडिया पर छाई हुई है.

Image credit: Instagram/kaitrumpgolfer

ये कोई और नहीं बल्कि डोनाल्ड ट्रंप की पोती है. और इसका नाम है काई डोनाल्ड ट्रंप.


Image credit: Instagram/kaitrumpgolfer

जी हां, ट्रंप के 10 पोते और पोतियां हैं. उन सभी में से काई सबसे बड़ी हैं.


Image credit: Instagram/donaldjtrumpjr

काई 17 साल की हैं, उन्हें गोल्फ खेलना बहुत पसंद है. वो हाल ही में ग्रैजुएट हुई हैं.

Image credit: Instagram/kaitrumpgolfer

बता दें, वो डोनाल्ड ट्रंप के बेटे जिनका नाम है जूनियर डोनाल्ड ट्रंप और वनेसा की बेटी हैं.



Image credit: Instagram/kaitrumpgolfer


काई के 4 भाई-बहन और हैं. उनके पिता यानी जूनियर डोनाल्ड ट्रंप और वनेसा का साल 2018 में तलाक हो चुका है.



Image credit: Instagram/donaldjtrumpjr



Heading 3

काई अब हाई प्रोफाइल इवेंट्स में अपने दादा जी का सपोर्ट करती हुई नज़र आ रही हैं.

Image credit: Instagram/kaitrumpgolfer

हाल ही में काई रिपल्बिकन पार्टी के नेशनल कॉन्वेशन में स्पीच देती हुई दिखी थीं.

Image credit: X/Teh_Snowflake

और देखें

कौन हैं ऊषा चिलुकुरी? जिनकी अमेरिका में हो रही है चर्चा

7 फूड भारतीय जिनके दीवाने वो विदेशों में हैं BAN, नाम सुनकर चौंक जाएंगे

1 नहीं 3 बार की थी हार्दिक ने नतासा से शादी, देखें पूरा वेडिंग एल्बम

हार्दिक ने नतासा संग पोस्ट की थी ये आखिरी तस्वीर, लिखा प्यार भरा मैसेज

Click Here