DC के मुकेश कुमार की वाइफ से मिलिए
image credit: Instagram/mukeshkumar3924
वाइफ
दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की वाइफ का नाम दिव्या सिंह है.
मुकेश कुमार सोशल मीडिया पर अपनी वाइफ संग तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
पत्नी संग तस्वीरें
image credit: Instagram/mukeshkumar3924
image credit: Instagram/mukeshkumar3924
प्राइवेट है अकाउंट
दिव्या की बात करें, तो वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं, लेकिन उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट रखा है.
image credit: Instagram/mukeshkumar3924
निवासी
मुकेश कुमार बिहार के गोपालगंज के रहने वाले हैं, जबकि उनकी वाइफ बनियापुर के बेरुई गांव की रहने वाली हैं.
image credit: Instagram/mukeshkumar3924
डेट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश कुमार और दिव्या सिंह 4 सालों तक डेट करते रहे और फिर शादी की.
image credit: Instagram/mukeshkumar3924
शादी
मुकेश कुमार और दिव्या सिंह ने नवंबर 2023 में शादी की थी.
image credit: Instagram/mukeshkumar3924
वायरल
इनकी शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.
image credit: Instagram/mukeshkumar3924
चीयर
मुकेश कुमार की वाइफ दिव्या अक्सर स्टेडियम में चीयर करती नजर आती हैं.
और देखें
प्यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्ट्रेस
कैसे हुई थी
चहल की धनश्री संग मुलाकात
ये है कुलदीप यादव की फैमिली
IPL के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर्स
क्लिक करें