केएल राहुल की आईपीएल सैलरी कितनी है?
image credit: Instagram/klrahul
मौजूदा सीजन
केएल राहुल के लिए अब तक आईपीएल 2025 का सीजन शानदार रहा है.
उन्होंने अब तक मौजूदा सीजन में कुल 9 मैचों में 3 अर्धशतक की मदद से 371 रन बनाए हैं.
3 अर्धशतक
image credit: Instagram/klrahul
image credit: Instagram/klrahul
हाएस्ट स्कोर
केएल राहुल का इस सीजन हाएस्ट स्कोर नाबाद 93 रन है.
image credit: Instagram/klrahul
चौके-छक्के
इस दौरान केएल राहुल के बल्ले से 29 चौके और 16 छक्के लगे हैं.
image credit: Instagram/klrahul
कितनी है फीस
लेकिन क्या आप जानते हैं कि केएल राहुल की आईपीएल फीस कितनी है?
image credit: Instagram/klrahul
14 करोड़ रुपये
केएल राहुल को आईपीएल 2025 के ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा था.
image credit: Instagram/klrahul
आईपीएल डेब्यू
केएल राहुल ने आईपीएल 2013 में डेब्यू किया था. तब उन्हें आरसीबी ने 10 लाख रुपये में खरीदा था.
image credit: Instagram/klrahul
2014 में 1 करोड़ में बिके
इसके बाद आईपीएल 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद ने केएल राहुल को एक करोड़ रुपये में खरीदा था.
image credit: Instagram/klrahul
2018 में 11 करोड़ में बिके
फिर केएल राहुल को 2018 में पंजाब किंग्स ने 11 करोड़ रुपये में खरीदा था.
image credit: Instagram/klrahul
2022 में 17 करोड़ में बिके
इसके बाद आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल को 17 करोड़ रुपये में खरीदा था.
और देखें
प्यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्ट्रेस
कैसे हुई थी
चहल की धनश्री संग मुलाकात
ये है कुलदीप यादव की फैमिली
IPL के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर्स
क्लिक करें