फ्लॉप रहा CSK का ये धुरंधर, धोनी से 3 गुना अधिक है सैलरी

image credit: Instagram/ dubeshivam

प्ले ऑफ से बाहर

5 बार की चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है.

CSK के बाहर होने की एक बड़ी वजह उसकी खराब बल्लेबाजी भी है. हालांकि टीम में कई धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं.

वजह

image credit: Instagram/ dubeshivam
image credit: Instagram/ dubeshivam

फ्लॉप रहे शिवम दुबे

चेन्नई सुपर किंग्स के धुरंधर बल्लेबाज शिवम दुबे मौजूदा सीजन में फ्लॉप रहे.

image credit: Instagram/ dubeshivam

12 करोड़ में रिटेन

चेन्नई सुपर किंग्स ने शिवम दुबे को इस सीजन 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.

image credit: Instagram/ dubeshivam

धोनी की फीस

जबकि फ्रेंचाइजी ने महेंद्र सिंह धोनी को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.

image credit: Instagram/ dubeshivam

हिस्सा

दुबे आईपीएल 2022 से ही सीएसके टीम का हिस्सा रहे हैं.

image credit: Instagram/ dubeshivam

मौजूदा सीजन

शिवम दुबे के परफॉर्मेंस की बात करें, तो इस सीजन उन्होंने अब तक 10 मैचों में 248 रन बनाए हैं.

image credit: Instagram/ dubeshivam

एक अर्धशतक

दुबे इस सीजन में महज एक अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे हैं. इसके बाद उनका बल्ला खामोश ही रहा.

image credit: Instagram/ dubeshivam

चौके-छक्के

लंबे चौके-छक्के जड़ने के लिए मशहूर शिवम दुबे ने इस सीजन महज 18 चौके और 13 छक्के जड़े हैं.

image credit: Instagram/ dubeshivam

करियर

दुबे ने आईपीएल करियर में कुल 75 मैच खेले हैं और 10 अर्धशतक की मदद से 1750 रन बनाए हैं.

और देखें


प्‍यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्‍ट्रेस

कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात

ये है कुलदीप यादव की फैमिली

IPL के सबसे महंगे विदेशी प्‍लेयर्स

क्लिक करें