ऐसा है जसप्रीत बुमराह का IPL करियर

image credit: Instagram/jaspritb1

जल्द आएंगे नजर

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जल्दी ही आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे.

MI कप्तान हार्दिक पांड्या ने यह अपडेट दिया है. चलिए जानते हैं कि बुमराह का अब तक आईपीएल करियर कैसा है.

अपटेड

image credit: Instagram/rishabpant image credit: Instagram/jaspritb1
image credit: Instagram/jaspritb1

डेब्यू

बुमराह ने 2013 में आईपीएल डेब्यू किया था. वो शुरू से लेकर अब तक MI टीम का हिस्सा हैं.

image credit: Instagram/jaspritb1

कुल मैच

बुमराह अब तक 133 आईपीएल मैच खेल चुके हैं.

विकेट

बुमराह ने अब तक आईपीएल में कुल 165 विकेट लिए हैं. साथ ही कुल 69 रन बनाए हैं.

image credit: Instagram/jaspritb1

परफॉर्मेंस

बुमराह की बॉलिंग इकॉनिमी 7.30 और औसत 22.51 है.

image credit: Instagram/jaspritb1

5 विकेट

बुमराह ने 2 बार एक मैच में 4 विकेट लिए हैं और 2 बार 5 विकेट लिए है.

image credit: Instagram/jaspritb1

बेस्ट सीजन

बुमराह के लिए 2020 का आईपीएल सीजन अब तक का बेस्ट सीजन रहा है.

image credit: Instagram/jaspritb1

27 विकेट

इस सीजन उन्होंने 15 मैचों में 27 विकेट लिए थे.

image credit: Instagram/jaspritb1

और देखें


प्‍यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्‍ट्रेस

कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात

ये है कुलदीप यादव की फैमिली

IPL के सबसे महंगे विदेशी प्‍लेयर्स

क्लिक करें