भारत लौटा छत्रपति शिवाजी का 'वाघ नख' क्यों है बहुत खास?
Story created by Renu Chouhan
19/07/2024 छत्रपति शिवाजी महाराज आज एक बार फिर चर्चा में हैं, और इसकी वजह है उनका 'वाघ नख'.
Image Credit: Ayush_Shah_25
जी हां, लंदन के एक संग्रहालय से ये वाघ नख महाराष्ट्र के सतारा लाया गया है.
Image Credit: ani_digital
महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने बताया कि इसे छत्रपति शिवाजी संग्रहालय में प्रदर्शित किया जाएगा.
Image Credit: X/PTI_News
लेकिन इससे पहले जानिए कि आखिर ये वाघ नख है क्या, जिसकी चर्चा पूरे महाराष्ट्र में है.
Image Credit: mygovindia
तो छत्रपति शिवाजी ने 1659 में बीजापुर सल्तनत के सेनापति अफजल खान के विरुद्ध इस वाघ नख का इस्तेमाल किया था.
Image Credit: Kal_Chiron
वाघ नख का मतलब है बाघ के पंजे, जिसकी तस्वीर आप यहां देख रहे हैं. बाघ के पंजों की तरह ये डिज़ाइन किया गया, ताकि दुश्मन एक ही वार में मौत के घाट उतारा जा सके.
Image Credit: X/mygovindia
इसी बाघ नख से शिवाजी महाराज ने अफजल खान का काम तमाम कर दिया था.
Image Credit: X/SoniKudiofX
कहा जाता है कि ‘वाघ नख' को एक हथियार के तौर पर इस्तेमाल सबसे पहले छत्रपति शिवाजी महाराज ने ही किया था.
Image Credit: X/nandiniidnani69
ये अभी तक लंदन के विक्टोरिया और अल्बर्ट संग्रहालय में रखा हुआ था, लेकिन अब ये 3 साल तक महाराष्ट्र में ही रहेगा.
Image Credit: X/mygovindia
इसे लंदन से महाराष्ट्र तक लाने के लिए कुल 14 लाख से ज्यादा रुपये खर्च किए गए हैं.
Image Credit: Pixabay
लंदन में विक्टोरिया और अल्बर्ट संग्रहालय के साथ एक समझौते के अनुसार, बाघ के पंजे तीन साल तक महाराष्ट्र में रहेंगे.
Image Credit: X/PTI_News
बता दें, माना जाता है कि 1818 में मराठा पेशवा ने इसे ईस्ट इंडिया कंपनी के अधिकारी को गिफ्ट के तौर पर दे दिया था.
Image Credit: X/PTI_News
वहीं, कुछ इतिहासकारों का मानना है कि शिवाजी का असली वाघ नख कभी भारत से बाहर गया ही नहीं था.
Image Credit: ani_digital
और देखें
अपने ही चाचा को मार हड़पा साम्राज्य, 12 साल की उम्र में पहले मुगल बादशाह ने किया ये काम
वो मुगल राजकुमारी जिसे पिता ने ही 20 साल रखा कैद
बाबर हिंदुस्तान आने पर आखिर क्यों हुआ मजबूर, क्या थी वो वजह?
भारत की वो रानी जिन्होंने मुगलों को हरा 15 साल संभाली गद्दी
Click Here