चाणक्य ने बताया किन 7 लोगों की नींद कभी खराब नहीं करनी चाहिए

Story created by Renu Chouhan

26/08/2024

हम सभी को मालूम है कि नींद हमारे लिए कितनी जरूरी है, अगर सोएंगे नहीं तो पूरे दिन एनर्जी से भरपूर नहीं रहेंगे.

Image Credit: Unsplash

और हम ये भी जानते हैं कि अगर कोई हमारी नींद खराब कर दे तो कितना गुस्सा आता है.

Image Credit: Pixabay

ऐसे ही हमें भी किसी की नींद खराब नहीं करनी चाहिए और ये बात हम ही नहीं बल्कि चाणक्य नीति में भी कही गई है.

Image Credit: Openart

चाणक्य नीति में एक श्लोक है "अहिं नृपं च शार्दूलं किटिं च बालकं तथा। परश्वानं च मूर्खं च सप्त सुप्तान् न बोधयेत्।।".

Image Credit: Openart

इस वाक्य को आसान भाषा में समझाते हुए चाणक्य ने कहा कि सांप, राजा, बाघ, सुअर, बालक, दूसरे के कुत्ते और मुर्ख व्यक्ति को सोते में जगाना नहीं चाहिए.

Image Credit: Openart

इन्हें क्यों नहीं जगाना चाहिए इस पर आचार्य ने लिखा कि सोए हुए सांप को जगाएंगे तो वह काट खाएगा, इसी प्रकार सोते हुए राजा को जगाने पर वह क्रोधित होकर हत्या का आदेश दे सकता है.

Image Credit: Pixabay

बाघ आदि हिंसक पशुओं को जगाने का क्या परिणाम हो सकता है, यह सब जानते हैं. सोते हुए बालक को जगाएंगे तो वह मुसीबत खड़ी कर देगा.

Image Credit: Unsplash

इसी प्रकार दूसरे व्यक्ति के कुत्ते और मूर्ख मनुष्य को जगाना नहीं चाहिए, उनके सोते रहने में ही भला है.

Image Credit: Unsplash

और देखें

चाणक्य नीति : जो व्यक्ति ये 3 चीज़े बचाएगा, वही बुद्धिमान कहलाएगा

चाणक्य ने बताया असली दोस्त वही जो आपके इस वक्त में दे साथ

चाणक्य नीति के मुताबिक ये लोग होते हैं आपके सच्चे 'शुभ चिंतक'

इस 1 तरीके से अपने दुश्मन को हरा सकते हैं आप

Click Here