IPL: सबसे ज्यादा पिटने वाले बॉलर्स

image credit: Instagram/ rajasthanroyals

जोफ्रा आर्चर

आईपीएल के इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले बॉलर्स की लिस्‍ट में जोफ्रा आर्चर पहले नंबर पर हैं.

आईपीएल 2025 के दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी आर्चर ने 4 ओवरों के स्पेल में 76 रन लुटाए थे.

76 रन

image credit: Instagram/rishabpant image credit: Instagram/ rajasthanroyals
image credit: Instagram/mohitsharma18

मोहित शर्मा

जोफ्रा आर्चर से पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड मोहित शर्मा के नाम था. लेकिन अब वो दूसरे नंबर पर आ गए हैं.

image credit: Instagram/mohitsharma18

73 रन

IPL 2024 में GT के लिए खेलते हुए DC के खिलाफ मोहित शर्मा ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 73 रन लुटाए थे.

बासिल थंपी

इस लिस्ट के तीसरे नंबर पर बासिल थंपी हैं. उन्होंने SRH के लिए खेलते हुए अपना सबसे महंगा स्पेल डाला था.

image credit: Instagram/basilthamby

70 रन

थंपी ने आरसीबी के खिलाफ 17 मई 2018 को 4 ओवरों में 70 रन दिए थे.

image credit: Instagram/basilthamby

यश दयाल

आईपीएल इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले चौथे गेंदबाज यश दयाल हैं.

image credit: Instagram/imyash_dayal

69 रन

आईपीएल 2023 में GT के लिए खेलते हुए उन्होंने 4 ओवरों में 69 रन दिए थे. ये महंगा स्पेल उनका केकेआर के सामने आया था.

image credit: Instagram/imyash_dayal

रीस टोप्ले

अगला नाम रीस टोप्ले हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 में RCB के लिए खेलते हुए 4 ओवरों में 68 रन लुटाए थे.

image credit: Instagram/reecejwtopley

खूब पिटे

टोप्‍ले का ये रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए बना था.

image credit: Instagram/reecejwtopley

और देखें


प्‍यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्‍ट्रेस

कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात

ये है कुलदीप यादव की फैमिली

IPL के सबसे महंगे विदेशी प्‍लेयर्स

image credit: Instagram/imyash_dayal
क्लिक करें