कैसा है भुवनेश्वर कुमार का IPL करियर
image credit: Instagram/ imbhuvi RCB का हिस्सा
आईपीएल 2025 के ऑक्शन में भुवनेश्वर कुमार को आरसीबी ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा.
पिछले सीजन में भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा थे.
पिछला सीजन
image credit: Instagram/rishabpant image credit: Instagram/ imbhuvi image credit: Instagram/ imbhuvi प्रमुख गेंदबाद
भुवनेश्वर की गिनती आईपीएल में प्रमुख गेंदबाज के रूप में होती है. चलिए इनके करियर पर एक नजर डालते हैं.
image credit: Instagram/ imbhuvi डेब्यू
भुवनेश्वर कुमार ने साल 2011 में आईपीएल में डेब्यू किया था. तब वो पुणे वॉरियर्स का हिस्सा थे.
image credit: Instagram/ imbhuvi 3 विकेट
अपने पहले आईपीएल सीजन में भुवनेश्वर कुमार ने 4 मैचों में 3 विकेट लिए थे.
कुल मैच
ओवरऑल बात करें, तो भुवी ने साल 2011 से 2024 तक कुल 176 आईपीएल मैच खेले हैं.
image credit: Instagram/ imbhuvi विकेट
इस दौरान भुवी ने 181 विकेट लिए हैं. भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल में कुल 306 रन बनाए हैं.
image credit: Instagram/ imbhuvi रिकॉर्ड
आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भवुनेश्वर कुमार का नाम चौथे नंबर पर है.
image credit: Instagram/ imbhuvi पर्पल कैप
आईपीएल के इतिहास में भुवनेश्वर इकलौते खिलाड़ी हैं, जिन्होंने लगातार दो सीजन पर्पल कैप अपने नाम की है.
image credit: Instagram/ imbhuvi और देखें
प्यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्ट्रेस
कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात
ये है कुलदीप यादव की फैमिली
IPL के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर्स
क्लिक करें