ये हैं LSG क्रिकेटर्स की खूबसूरत पत्नियां

image credit: Instagram/nicholaspooran

शादीशुदा खिलाड़ी

लखनऊ सुपर जायंट्स में कई खिलाड़ी हैं, जो शादीशुदा हैं.

एडेन मार्करम की वाइफ का नाम निकोल है, जो बला की खूबसूरत हैं. दोनों की शादी 22 जुलाई 2023 को हुई.

मार्करम की वाइफ

image credit: Instagram/nicoledmarkram
image credit: Instagram/nicoledmarkram

चीयर

मार्करम की वाइफ को अक्सर आईपीएल मैचों के दौरान चीयर करते देखा जा सकता है.

image credit: Instagram/mitchmarsh235

मिचेल मार्श की वाइफ

मिचेल मार्श की वाइफ का नाम ग्रेटा मैक है. दोनों की जोड़ी काफी परफेक्ट है.

image credit: Instagram/mitchmarsh235

शादी

मार्श और ग्रेटा ने 10 अप्रैल 2023 को शादी की थी. दोनों कई सालों तक रिलेशन में थे.

image credit: Instagram/nicholaspooran

निकोलस पूरन की वाइफ

निकोलस पूरन की वाइफ कैथरीना मिग्युएल हैं, जिन्हें एलिसा भी कहते हैं. दोनों की जोड़ी काफी रोमांटिक है.

image credit: Instagram/nicholaspooran

माता-पिता

दोनों ने 2021 में शादी की. दोनों एक बेटी के माता-पिता हैं.

image credit: Instagram/nicholaspooran

बेहद ग्लैमरस

पूरन की वाइफ मिग्युएल बेहद ग्लैमरस हैं. 

image credit: Instagram/camillaharris__miller

डेविड मिलर

LSG के खिलाड़ी डेविड मिलर की पत्नी का नाम कैमिला हैरिस है.

image credit: Instagram/camillaharris__miller

पेशा

कैमिला बेहद ग्लैमरस हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम बायो में खुद को पोलो खिलाड़ी बताया है.

और देखें


प्‍यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्‍ट्रेस

कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात

ये है कुलदीप यादव की फैमिली

IPL के सबसे महंगे विदेशी प्‍लेयर्स

क्लिक करें