बाबर आजम के पिछले 10 वनडे में कितने रन?

image credit: Instagram/babarazam

नहीं चला बल्ला

बाबर आजम न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में महज एक रन बनाकर आउट हो गए.

हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में बाबर आजम ने 78 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 83 गेंदे खेली.

पहला वनडे

image credit: Instagram/rishabpant image credit: Instagram/babarazam
image credit: Instagram/babarazam

पिछले 10 वनडे

चलिए जानते हैं कि बाबर आजम ने पिछले 10 वनडे मैच में कितने रन बनाए हैं?

image credit: Instagram/babarazam

कुल 376

बाबर आजम ने पिछले 10 वनडे मुकाबलों में कुल 376 रन बनाए हैं.

4 अर्धशतक

इस दौरान बाबर आजम के बल्ले से 4 अर्धशतक निकले हैं. इसमें एक भी शतक नहीं लगा है.

image credit: Instagram/babarazam

आखिरी शतक

बाबर आजम ने वनडे में आखिरी बार शतक 30 अगस्त 2023 को नेपाल के खिलाफ जड़ा था.

image credit: Instagram/babarazam

151 रन की पारी

नेपाल के खिलाफ उन्होंने 151 रनों की पारी खेली थी. लेकिन इसके बाद से बाबर आजम वनडे में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं.

image credit: Instagram/babarazam

कुल मैच

2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे में डेब्यू करने वाले बाबर आजम ने अब तक कुल 130 ODI खेले हैं.

image credit: Instagram/babarazam

6185 रन

इस दौरान बाबर आजम ने 55.22 की औसत से 6185 रन बनाए हैं.

image credit: Instagram/babarazam

शतक-अर्धशतक

बाबर आजम ने वनडे में अब तक कुल 19 शतक और 36 अर्धशतक जड़े हैं.

image credit: Instagram/babarazam

और देखें


प्‍यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्‍ट्रेस

कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात

ये है कुलदीप यादव की फैमिली

IPL के सबसे महंगे विदेशी प्‍लेयर्स

क्लिक करें