भारतीय मूल की हैं ग्लेन मैक्सवेल की वाइफ
image credit: Instagram/vini.raman ऑलराउंडर
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल शादीशुदा हैं. उनकी वाइफ का नाम विनी रमन है.
विनी रमन भारतीय मूल की हैं. वो तमिल परिवार से ताल्लुक रखती हैं.
भारतीय मूल
image credit: Instagram/rishabpant image credit: Instagram/vini.raman
image credit: Instagram/vini.raman जन्म
विनी का जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ और यहीं से उन्होंने पढ़ाई की.
image credit: Instagram/vini.raman ब्लॉगर
विनी रमन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो एक ब्लॉगर भी हैं.
image credit: Instagram/vini.raman फॉलोअर्स
इंस्टाग्राम पर उनके करीब ढाई लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं.
image credit: Instagram/vini.raman फार्मासिस्ट
विनी रमन पेशे से फार्मासिस्ट हैं. इसका जिक्र उन्होंने अपनी इंस्टा बायो में किया है.
image credit: Instagram/vini.raman खूबसूरती
विनी रमन खूबसूरती के मामले में किसी एक्ट्रेस व मॉडल से कम नही हैं.
image credit: Instagram/vini.raman लव मैरिज
विनी रमन और मैक्सवेल की लव मैरिज है. शादी से पहले दोनों ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया.
image credit: Instagram/vini.raman शादी
मार्च 2022 में मैक्सवेल और विनी रमन ने शादी रचाई थी.
और देखें
प्यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्ट्रेस
कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात
ये है कुलदीप यादव की फैमिली
IPL के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर्स
क्लिक करें