5 क्रिकेटर, जिनके पास है  Military Rank

image credit: Instagram/sachintendulkar

भारतीय क्रिकेटर

टीम इंडिया के कई ऐसे क्रिकेटर हैं, जिनके पास मिलिट्री रैंक है.

महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय सेना में टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि दी गई थी.

महेंद्र सिंह धोनी

image credit: Instagram/rishabpant image credit: Instagram/mahi7781
image credit: Instagram/mahi7781

पैराशूट रेजिमेंट

2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद धोनी को 106 पैराशूट रेजिमेंट में शामिल किया गया था.

image credit: Instagram/sachintendulkar

सचिन तेंदुलकर

महान क्रिकेटर सचिन सचिन तेंदुलकर भी भारतीय सेना में हैं. वो वायु सेना में ग्रुप कैप्टन हैं.

मानद उपाधि

सचिन तेंदुलकर को साल 2010 में ग्रुप कैप्टन की मानद उपाधि दी गई थी.

image credit: Instagram/sachintendulkar
image credit: Instagram/ therealkapildev

कपिल देव

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर कपिल देव को 2008 में प्रादेशिक सेना में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में शामिल किया गया.

image credit: @BCCI

सीके नायुडू

भारत के पहले टेस्ट कप्तान सीके नायुडू को साल 1923 में होल्‍कर की सेना में कर्नल के पद पर नियुक्‍त किया गया था.

हेमू अधिकारी

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रह चुके हेमू अधिकारी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल थे. उन्‍होंने दूसरे विश्‍व युद्ध में हिस्‍सा लिया था.

image credit: @VijayCricketFan

और देखें


प्‍यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्‍ट्रेस

कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात

ये है कुलदीप यादव की फैमिली

IPL के सबसे महंगे विदेशी प्‍लेयर्स

क्लिक करें