IPL डेब्यू में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले 10 खिलाड़ी

image credit: Instagram/ashwani__rana33

आईपीएल डेब्यू

MI के अश्विनी कुमार ने केकेआर के खिलाफ अपने आईपीएल डेब्यू में पहली ही गेंद पर विकेट लिया.

अश्विनी कुमार ने अपनी पहली गेंद पर अजिंक्य रहाणे को आउट किया. इस मैच में उन्होंने कुल 4 विकेट लिए.

पहली गेंद पर विकेट

image credit: Instagram/rishabpant image credit: Instagram/ashwani__rana33
image credit: Instagram/ashwani__rana33

10वें गेंदबाज

इसी के साथ अश्विनी कुमार आईपीएल डेब्यू में पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले दुनिया के 10वें गेंदबाज बन गए हैं.

image credit: Instagram/ishant.sharma29

इशांत शर्मा

आईपीएल इतिहास में अपने डेब्यू मैच में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले इशांत शर्मा दुनिया के पहले गेंदबाज हैं.

द्रविड़ को किया आउट

इशांत ने साल 2008 में केकेआर के लिए खेलते हुए आरसीबी के राहुल द्रविड़ को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की थी.

image credit: Instagram/ishant.sharma29

विल्किन मोटा

इस लिस्ट में दूसरा नाम विल्किन मोटा का है, जिन्होंने 2008 में अपने डेब्यू मैच में सुरेश रैना का विकेट लिया था.

image credit: Instagram/wilkinmota

2009 में कमाल

तीसरे नंबर पर शेन हारवुड हैं, जिन्होंने 2009 में अजहर बिलाखिया का विकेट लिया. इसी साल अमित सिंह और चार्ल लैंगवेल्ट ने अपने आईपीएल डेब्यू बॉल पर विकेट लिया था.

image credit: Twitter

अली मुर्तजा, सुधींद्र, जोसेफ

साल 2010 अली मुर्तजा, 2012 में टीपी सुधीन्द्र और 2019 में अल्जारी जोसेफ ने अपने आईपीएल डेब्यू बॉल पर विकेट चटकाई थी.

image credit: Instagram/alzarri_08

मथीशा पथिराना

साल 2022 में मथीशा पथिराना ने अपने आईपीएल डेब्यू बॉल पर शुभमन गिल का विकेट चटकाया था. 

image credit: Instagram/matheesha.pathirana_99

और देखें


प्‍यार में हिंदू से मुस्लिम बनी ये एक्‍ट्रेस

कैसे हुई थी चहल की धनश्री संग मुलाकात

ये है कुलदीप यादव की फैमिली

IPL के सबसे महंगे विदेशी प्‍लेयर्स

क्लिक करें