इसी के साथ अश्विनी कुमार आईपीएल डेब्यू में पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले दुनिया के 10वें गेंदबाज बन गए हैं.
image credit: Instagram/ishant.sharma29
इशांत शर्मा
आईपीएल इतिहास में अपने डेब्यू मैच में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले इशांत शर्मा दुनिया के पहले गेंदबाज हैं.
द्रविड़ को किया आउट
इशांत ने साल 2008 में केकेआर के लिए खेलते हुए आरसीबी के राहुल द्रविड़ को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की थी.
image credit: Instagram/ishant.sharma29
विल्किन मोटा
इस लिस्ट में दूसरा नाम विल्किन मोटा का है, जिन्होंने 2008 में अपने डेब्यू मैच में सुरेश रैना का विकेट लिया था.
image credit: Instagram/wilkinmota
2009 में कमाल
तीसरे नंबर पर शेन हारवुड हैं, जिन्होंने 2009 में अजहर बिलाखिया का विकेट लिया. इसी साल अमित सिंह और चार्ल लैंगवेल्ट ने अपने आईपीएल डेब्यू बॉल पर विकेट लिया था.
image credit: Twitter
अली मुर्तजा, सुधींद्र, जोसेफ
साल 2010 अली मुर्तजा, 2012 में टीपी सुधीन्द्र और 2019 में अल्जारी जोसेफ ने अपने आईपीएल डेब्यू बॉल पर विकेट चटकाई थी.
image credit: Instagram/alzarri_08
मथीशा पथिराना
साल 2022 में मथीशा पथिराना ने अपने आईपीएल डेब्यू बॉल पर शुभमन गिल का विकेट चटकाया था.