5 फिल्में जिनसे बच्चे बहुत कुछ सीखेंगे

Story created by Renu Chouhan

24/08/2024

बच्चे के पहले शिक्षक उसके पैरेंट्स होते हैं. बचपन में वो जो सीखता है वो पूरी उम्र उसकी मेमोरी में फिट हो जाता है.

Image Credit: Openart

समाज की समझ जब बाहर कदम रखता है तब सीखता है. इसी दायरे में सिनेमा भी आता है, जो मनोरंजन करने के साथ ही उन पर एक प्रभाव भी छोड़ता है.

Image Credit: Openart

इसीलिए ध्यान रखना जरूरी है कि हम अपने बच्चों को ऐसी कौन सी फिल्में दिखाएं, जिससे वह मनोरंजन के साथ-साथ कुछ सीख भी सकें.

Image Credit: Openart

आज हम आपको ऐसी ही पांच फिल्मों के नाम बताने जा रहे है जो आपको अपने बच्चों को जरूर दिखानी चहिए.

Image Credit: Openart

अंब्रेला- इस फिल्म में बताया गया है कि दूसरों के प्रति दयालु होने से जीवन में एक खास तरह का परिवर्तन आता है. यह फिल्म हमें सिखाती है कि कैसे दूसरों की बातों को ध्यान से सुनने और समझने की जरूरत है.

Image Credit: Youtube/Stratostorm

पिप - ये शॉर्ट फिल्म बच्चों को साहसी बनने की सीख देती है. ये एक पिल्ले की कहानी है. जो एक साउथ ईस्टर्न गाइड डॉग बनना चाहता है, जहां वह खुद को सक्षम साबित करने के लिए अपने साहस का परिचय देता है.

Image Credit: Youtube/Dogs Inc

स्नैक अटैक- ये फिल्म एक बुजुर्ग महिला की कहानी है, जिसे स्नैक्स (कुकीज) से बेहद प्यार है. आगे इसमें कई ऐसे मोड़ आते हैं जो सोचने पर मजबूर करते हैं कि क्या किसी की सूरत ही उसकी सीरत की गारंटी है?

Image Credit: YT/Rock N Fun Kid's Learning

द रॉन्ग रॉक- समाज में बैलेंस कैसे हो, क्या किसी को नीचा दिखाकर या भेदभाव कर समाज सुघड़ हो सकता है? इस सवाल का जवाब देती है 'द रॉंग रॉक'. जो बच्चों को बराबरी की सीख देती है.

Image Credit: Youtube/HEROmation

ओरिजिन- ये एनिमेटेड शार्ट फिल्म बच्चों को टीमवर्क की अहमियत बताती है. इस फिल्म में दो देवताओं, सूर्य देव और जल देवी के जरिए बच्चों को समझाया गया है कि मिलकर आगे बढ़ने में ही भलाई है.

Image Credit: Youtube/The One Academy

और देखें

7 महीने प्रेग्नेंट खिलाड़ी जो तलवारबाजी से हुईं वायरल, जानिए कौन हैं ये

ओलिंपिक का हिटमैन: स्वैग देख आनंद महिंद्रा भी हुए फैन

मनु भाकर : तस्वीरों में देखिए ओलिंपिक विनर कैसे एन्जॉय करती हैं लाइफ

कौन है ये ओलिंपिक खिलाड़ी जिसे देख फिदा हुईं लड़कियां?

Click Here