कारगिल पर बनीं ये 6 फिल्में, सब हैं एक से बढ़कर एक

Story created by Renu Chouhan

26/07/2024

26 जुलाई 2024 को भारत-पाकिस्तान के कारगिल युद्ध को 25 साल पूरे हो गए. 26 जुलाई 1999 के दिन भारतीय जवानों ने पाकिस्तान को हरा कारगिल युद्ध में जीत हासिल की थी.

Image Credit: PTI

इसीलिए भारत के इन शहीदों और उनके परिवार के बलिदानों को बड़े पर्दे पर कई फिल्मों के जरिए दिखाया गया.

Image Credit: PTI

यहां जानिए वो कौन सी 6 फिल्में हैं जो कारगिल युद्ध पर आधारित हैं.


Image Credit:Instagram/sidmalhotra

LOC कारगिल(2003): कारगिल युद्ध पर सबसे पहली और लंबी फिल्म बनी 'LOC कारगिल', जो साल 2003 में आई. जे.पी दत्ता ने इस फिल्म में भारतीय जवानों के बलिदानों को दिखाया.

Image Credit: X/SunielVShetty

लक्ष्य (2004)  
कारगिल युद्ध के लिए तैयार हो रहे हैं आर्मी ऑफिसर की कहानी को इस फिल्म में दिखाया गया.

Image Credit: X/RonitRulez

धूप (2003)
इस फिल्म में महावीर चक्र से सम्मानित कैप्टन अनुज नैयर की कहानी को दिखाया गया, इस युद्ध से उनके परिवार पर क्या असर हुआ, ये भी दिखाया गया.

Image Credit: NDTV

टैंगो चार्ली (2005)
ये फिल्म भी भारतीय सीमा पर रक्षा कर रहे है सैनिकों पर आधारित है, जिसमें कारगिल युद्ध भी शामिल है.

Image Credit: X/Amolak9909

गुंजन सक्सेना (2020)
कारगिल युद्ध के दौरान कॉम्बैट जोन में जहाज उड़ाने वाली पहली महिला इंडियन एयर फोर्स की कहानी है ये फिल्म.

Image Credit: X/TripathiiPankaj

शेरशाह (2021)
कारगिल युद्ध में अहम भूमिका निभाने वाले कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी को इस फिल्म में दिखाया गया.

Image Credit:Instagram/sidmalhotra

और देखें

कारगिल के पास मौजूद ये गांव है बहुत खास, हर साल आते हैं हज़ारों टूरिस्ट

वो मुगल राजकुमारी जिसे पिता ने ही 20 साल रखा कैद

कारगिल की लड़ाई के असली 15 हीरो

भारत की वो रानी जिन्होंने मुगलों को हरा 15 साल संभाली गद्दी

Click Here