Image Credit: Istock


मेकअप रिमूव करने के लिए घर में मौजूद इन चीजों का करें इस्तेमाल, जानें इसके बेनिफिट्स 

दूध



Image Credit: Pexels


कॉटन की मदद से कच्चे दूध को फेस पर लगाएं, इससे आपका मेअकप आसानी से रिमूव हो जाएगा. इसे लगाने से कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है.

बादाम का तेल



Image Credit: Pexels


मेकअप रिमूव करने के लिए चेहरे पर बादाम का तेल लगाएं और 10 मिनट बाद फेस धो लें.

एलोवेरा जेल



Image Credit: Pexels

एलोवेरा का यूज मेकअप रिमूवर के तौर पर भी किया जाता है. मेकअप रिमूव करने के लिए इसे फेस पर लगाएं.

 जैतून का तेल



Image Credit: Pexels

मेकअप रिमूव करने के लिए जैतून के तेल में गुलाब जल मिलाएं. इससे मेकअप आसानी से रिमूव हो जाता है. इससे आपकी स्किन डीप क्लीन होगी.

शहद 


Image Credit: Pexels

 शहद एक परफेक्ट नेचुरल मेकअप रिमूवर है. पानी की बूंदों के साथ मिलाकर आप इसे मेकअप रिमूव करने के लिए यूज कर सकती हैं.

 खीरे का रस


Image Credit: Pexels


 मेकअप रिमूव करने के लिए खीरे के रस को स्किन पर लगाएं. इससे आपका मेकअप रिमूव हो जाएगा. खीरा आपके चेहरे को हाइड्रेट कर निखार लाने में मदद करेगा.

नारियल का तेल


Image Credit: Pexels

नारियल का तेल स्किन के लिए फायदेमंद होता है. इससे आप आसानी से मेकअप रिमूव कर सकती हैं. इससे स्किन भी ग्लो करेगी.

स्टीम


Image Credit: Istock

 मेकअप हटाने के लिए स्टीम लें. स्टीम लेने के बाद कॉटन के कपड़े से फेस साफ करें. इससे आपका मेकअप आसानी से निकल जाएगा.

और देखें


बारिश के मौसम में इन आसान टिप्स की मदद से रखें स्किन का ख्याल

ब्यूटी रूटीन में शामिल करें कॉफी से जुड़े ये अमेजिंग ब्यूटी हैक्स

इन Coconut Milk से बने Hair Mask को ज़रूर करें ट्राई

पेट में हो रही है Acidity या कब्ज़ ने कर दिया है जीना मुश्किल तो अपना लें ये नुस्खे

Click Here