Image Credit: Istock
Skin Care Tips: बारिश के मौसम में इन आसान टिप्स की मदद से रखें स्किन का ख्याल
फेस को रखें साफ
Image Credit: Pexels
बारिश के मौसम में इंफेक्शन से बचने के लिए कम से कम 3 बार अपने चेहरे की अच्छे से सफाई करें.
मॉश्चराइजर का यूज करें
Image Credit: Istock
बारिश के मौसम में मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करना न भूलें. ये स्किन की नमी को बरकरार रखेगा.
स्किन को एक्सफोलिएट करें
Image Credit: Istock
फेस पर स्क्रब लगाकर अपनी स्किन को एक्सफोलिएट करें. इससे डेड स्किन सेल्स हटाने में मदद मिलती है.
फेसवॉश का करें यूज
Image Credit: Pexels
अपनी स्किन टाइप के हिसाब से फेसवॉश का चुनाव करें. रात को सोने से पहले फेसवॉश का इस्तेमाल जरूर करें.
टोनिंग
Image Credit: Pexels
चेहरे को धोने के बाद अपनी स्किन की टोनिंग जरूर करें. टोनर पीएच लेवल को भी बैलेंस रखता है.
नेचुरल प्रोडक्ट्स लगाएं
Image Credit: Pexels
नेचुरल प्रोडक्ट्स का यूज करें. इसके साइड इफेक्ट्स बेहद कम होते हैं और ये स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है.
मेकअप का यूज कम करें
Image Credit: Pexels
बारिश के मौसम में मेकअप का यूज कम करें. अगर जरूरी नहीं हो तो मेकअप करने से बचें.
गुलाब जल
Image Credit: Pexels
बारिश के मौसम में फेस क्रीम लगाने की बजाए आप गुलाब जल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं.
और
देखें
Beauty Tips: बिजी मॉम के थके चेहरे को निखार देंगी ये शानदार और इजी ब्यूटी टिप्स
ब्यूटी रूटीन में शामिल करें कॉफी से जुड़े ये अमेजिंग ब्यूटी हैक्स
इन Coconut Milk से बने Hair Mask को ज़रूर करें ट्राई
पेट में हो रही है Acidity या कब्ज़ ने कर दिया है जीना मुश्किल तो अपना लें ये नुस्खे
Click Here