Coffee Hacks: हर किसी को अपने ब्यूटी रूटीन में शामिल करने चाहिए कॉफी से जुड़े ये अमेजिंग ब्यूटी हैक्स
कॉफी बॉडी स्क्रब
Image credit: Pexels
कॉफी ग्राउंड्स में नारियल का तेल, वेनीला एक्सट्रैक्ट मिलाएं और इस स्क्रब को अपनी बॉडी पर करें. यह स्किन को स्मूथ बनाता है. साथ ही ये डेड स्किन को हटाता है.
कॉफी आइस
Image credit: Pexels
ब्लैक कॉफी बना कर आइस ट्रे में जमा लें और रोजाना सुबह उस क्यूब को अपने चेहरे पर रब करें. यह चेहरे को फ्रेश और ग्लोइंग बनाने में मदद करता है.
कॉफी क्लीन्ज़र
Image credit: Pexels
कॉफी ग्राउंड्स में थोड़ा पानी और टीट्री ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं. इससे चेहरे पर सर्कुलर मोशन में 10 से 15 मिनट के लिए मसाज करें. ये चेहरे की झुर्रियों को कम करेगा.
कॉफी फेस मास्क
Image credit: Pexels
दो बड़े चम्मच कॉफी ग्राउंड में दो बड़े चम्मच कोको पाउडर, दही और शहद मिलाकर 15 मिनट के लिए लगाएं. यह चेहरे की टैनिंग और दाग-धब्बों को हटाने में मदद करेगा.
कॉफी हेयर स्क्रब
Image credit: Pexels
कॉफी स्किन के साथ बालों के लिए भी फायदेमंद होती है. कॉफी पाउडर में नारियल तेल को मिलाकर स्कैल्प की मसाज करें, इसके बाद शैंपू और कंडीशनर करें, इससे बालों की जड़ें मजबूत होगी.
कॉफी फुट स्क्रब
Image credit: Pexels
कॉफी ग्राउंड्स में पके हुए केले को मैश कर अच्छे से मिलाएं और इससे पैरों की 10 से 15 मिनट के लिए मसाज करें. यह पैरों को सॉफ्ट बनाएगा और डेड स्किन हटाएगा.
औरदेखें
Beauty Tips: बिजी मॉम के थके चेहरे को निखार देंगी ये शानदार और इजी ब्यूटी टिप्स
Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें
इन Coconut Milk से बने Hair Mask को ज़रूर करें ट्राई
Health Tips: मीट, चिकन या मछली खाने के बाद बिल्कुल नहीं खानी चाहिए ये चीज़ें