इन Coconut Milk से बने Hair Mask को ज़रूर करें ट्राई, बालों को देंगे ग्रोथ, शाइन और मजबूती
अंडा
Image credit: Pexels
अंडे को फेंट लें और इसमें अब नारियल का दूध मिलाएं. इस मास्क को 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें. इससे फर्क दिखेगा.
एसेंशियल ऑयल
Image credit: Pexels
कोकोनट मिल्क में अपनी पसंद के किसी एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे मिलाएं और अपने बालों की उससे मालिश करें और 20 मिनट बाद धो लें.
एवोकाडो
Image credit: Pexels
कोकोनट मिल्क में एक चम्मच शहद और मैश किया हुआ एवोकाडो मिलाएं. इस मास्क से बालों को जरूरी पोषण मिलता है और आपके बाल शाइनी बनते हैं.
नींबू
Image credit: Pexels
कोकोनट मिल्क में नींबू का रस मिलाएं. इसे बालों पर 30 मिनट तक लगाकर रखने के बाद धो लें. ये डैंड्रफ की प्रॉब्लम को दूर करेगा, साथ ही बालों को सॉफ्ट बनाएगा.
आंवले के पाउडर
Image credit: Pexels
इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आंवले के पाउडर में नारियल का दूध मिलाएं. इसे बालों पर आधा घंटा लगाकर रखें और फिर धो लें.
कोकोनट मिल्क
Image credit: Pexels
एक कटोरी में कोकोनट मिल्क लेकर बालों में लगाएं और कुछ देर बाद शैम्पू से धो लें. ये नेचुरल कंडीशनर का काम करता है. इससे बालों की ग्रोथ बढ़ेगी.
औरदेखें
Beauty Tips: बिजी मॉम के थके चेहरे को निखार देंगी ये शानदार और इजी ब्यूटी टिप्स
Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें
Summer nail care: गर्मियों में न टूटेंगे, न ड्राई होंगे नेल्स
Health Tips: मीट, चिकन या मछली खाने के बाद बिल्कुल नहीं खानी चाहिए ये चीज़ें