Image Credit: Pexels


Beauty Tips: आलू के रस में मिलाकर लगा लें ये चीज़ें, हीरे की तरह चमक उठेगा आपका चेहरा 



Image Credit: Pexels


आलू में जिंक, आयरन, प्रोटीन और एजेलिक एसिड होता है जोकि दाग-धब्बों को हटाने और स्किन के टेक्सचर को बेहतर बनाने वाले तत्व हैं. 



Image Credit: Pexels


चलिए जानते हैं चेहरे से गहरे धब्बों, टैनिंग, झुर्रियों और एक्सेस ऑयल को हटाने में आलू का रस कैसे लगाया जा सकता है. 

एलोवेरा जेल



Image Credit: Pexels

आलू के रस में एलोवेरा जेल और विटामिन-ई ऑयल की 2-3 बूंदें डालकर चेहरे पर लगाएं. इस फेस पैक को लगाने से झुर्रियों और फाइन लाइंस से छुटकारा मिल सकता है.

आलू और शहद 



Image Credit: Pexels

एक चम्मच आलू का रस, शहद और कच्चा दूध मिलाएं. इसमें ग्लिसरिन की कुछ बूंदे डालें. ये फेस पैक चेहरे की अच्छी सफाई करता है और चेहरे को निखारने में कारगर है.

आलू और मुल्तानी मिट्टी 



Image Credit: iStock

एक कटोरी में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और एक चम्मच आलू का रस मिला लें. इससे चेहरे का एक्सेस ऑयल हटेगा और झाइयों की दिक्कत कम होगी. 

आलू और हल्दी 



Image Credit: Pexels

इस फेस पैक को बनाने के लिए आलू के रस में चुटकीभर हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं. ये चेहरे पर नजर आने वाले धब्बों को हटाने के लिए एक अच्छा फेस पैक है.

आलू और टमाटर



Image Credit: Pexels

एक चम्मच आलू का रस और टमाटर का रस मिला लीजिए. ये फेस पैक चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो देता है, साथ ही त्वचा में कॉलेजन को बढ़ावा देने में भी मदद करता है. 

आलू और नींबू का रस



Image Credit: Pexels

आलू का रस और नींबू का रस बराबर मात्रा में मिला लें और इस मिश्रण को कॉटन की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं. इसे आप हफ्ते में 3 बार चेहरे पर लगा सकते हैं. 

और देखें


बारिश के मौसम में इन आसान टिप्स की मदद से रखें स्किन का ख्याल

ब्यूटी रूटीन में शामिल करें कॉफी से जुड़े ये अमेजिंग ब्यूटी हैक्स

इन Coconut Milk से बने Hair Mask को ज़रूर करें ट्राई

पेट में हो रही है Acidity या कब्ज़ ने कर दिया है जीना मुश्किल तो अपना लें ये नुस्खे

Click Here