NDTV Khabar

कोरोना टेस्ट के लिए 3 शहरों में बने आधुनिक लैब, PM मोदी ने किया उद्घाटन

 Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के तीन शहरों नोएडा, मुंबई और कोलकाता में तीन हाईटेक कोरोना टेस्टिंग लैब का उद्घाटन किया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न हुए उद्घाटन समारोह के दौरान पीएम मोदी ने कहा, "दिल्ली-एनसीआर मुंबई और कोलकाता आर्थिक गतिविधियों के बड़े सेंटर है. इन जगहों पर देश के लाखों युवा अपने सपनों को पूरा करने आते है. अब इन तीनों जगह कोरोना टेस्ट की वर्तमान क्षमता से 10 हजार ज्यादा टेस्ट हो सकेंगे. इन तीनों जगहों पर हाईटेक लैब शुरू हो रहे हैं. ये लैब केवल कोरोना टेस्टिंग तक ही सीमित रहने वाली नहीं है. भविष्य में हैपिटाइटिस बी और सी, एचआईवी और डेंगू सहित अनेक बीमारियों की टेस्टिंग के लिए भी इन लैब्स में सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी. ऐसे व्यवस्था तैयार करने के लिए आईसीएमआर और उससे जुड़े सभी साथियों को बहुत बहुत बधाई."



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com