NDTV Khabar

दिल्ली के गुरुद्वारा रकाबगंज में 250 बेड का कोविड केयर सेंटर तैयार, बता रहे हैं शरद शर्मा

 Share

कोरोना वायरस (Coronavirus) की इस साल की आपदा में दिल्ली (Delhi) के गुरुद्वारों, सिख समाज ने सबसे पहले ऑक्सीजन लंगर लगाया जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर भरकर मुफ्त दिए जा रहे थे या फिर गुरुद्वारों के बाहर ही कोरोना के मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही थी. अब दिल्ली के सिख समाज ने गुरुद्वारों के दरवाजे कोरोना मरीजों के लिए पूरी तरह खोल दिए हैं. उसी की यह मिसाल है कि दिल्ली के गुरुद्वारा रकाबगंज (Gurdwara Rakabganj) में 250 बेड का कोरोना केयर सेंटर तैयार कर दिया गया है. यह आम लोगों के लिए है. आम कोरोना मरीजों को यहां एडमिट करके उनका इलाज किया जाएगा.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com