भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत.
- लगातार दूसरा मुकाबला हारे किदांबी श्रीकांत
- दूसरे मुकाबले में चीनी ताइपे के तियेन ने हराया
- पहले मैच में उन्हें विक्टर एक्सेलसेन ने हराया था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
दुबई:
भारतीय बैडमिंटन स्टार किदांबी श्रीकांत लगातार दो मुकाबले हारने के बाद दुबई सुपर सीरिज फाइनल्स से बाहर हो गए हैं. उन्हें चीनी ताइपे के चोउ तियेन चेन ने हराया. श्रीकांत को ग्रुप-बी में अभी भी एक मैच खेलना है, लेकिन अगले दौर में पहुंचने की संभावनाएं नहीं बची है.
यह भी पढ़ें : बैडमिंटन: किदांबी श्रीकांत ने नंबर वन खिलाड़ी बनने के बजाय इसे बताया महत्वपूर्ण
श्रीकांत को शुरुआती मुकाबले में बुधवार को दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और गत चैंपियन विक्टर एक्सेलसेन ने हराया था. वह आज चेन से 18-21, 18-21 से हार गए. दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी चेन को यह मुकाबला जीतने में 43 मिनट लगे. श्रीकांत अगले मैच में ऑल इंग्लैंड के उपविजेता चीन के शि यूकी से भिड़ेंगे.
VIDEO : ओलिम्पिक खिताब जीतना श्रीकांत का लक्ष्य
यूकी ने पहले मैच में चोउ को हराया था और आज एक्सेलसेन को मात दी. श्रीकांत अगर उन्हें हरा भी देते हैं तो अगले दौर में नहीं पहुंच सकेंगे. एक्सेलसेन और चोउ में से जीतने वाला खिलाड़ी ही अगले दौर में पहुंचेगा, जबकि यूकी इसमें जगह बना चुके हैं. श्रीकांत आज अपना चिर परिचित अंदाज नहीं दिखा सके और शुरू ही से पिछड़ गए. दूसरे गेम में बेहतर प्रदर्शन के बावजूद वह लय बरकरार नहीं रख सके.
यह भी पढ़ें : बैडमिंटन: किदांबी श्रीकांत ने नंबर वन खिलाड़ी बनने के बजाय इसे बताया महत्वपूर्ण
श्रीकांत को शुरुआती मुकाबले में बुधवार को दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और गत चैंपियन विक्टर एक्सेलसेन ने हराया था. वह आज चेन से 18-21, 18-21 से हार गए. दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी चेन को यह मुकाबला जीतने में 43 मिनट लगे. श्रीकांत अगले मैच में ऑल इंग्लैंड के उपविजेता चीन के शि यूकी से भिड़ेंगे.
VIDEO : ओलिम्पिक खिताब जीतना श्रीकांत का लक्ष्य
यूकी ने पहले मैच में चोउ को हराया था और आज एक्सेलसेन को मात दी. श्रीकांत अगर उन्हें हरा भी देते हैं तो अगले दौर में नहीं पहुंच सकेंगे. एक्सेलसेन और चोउ में से जीतने वाला खिलाड़ी ही अगले दौर में पहुंचेगा, जबकि यूकी इसमें जगह बना चुके हैं. श्रीकांत आज अपना चिर परिचित अंदाज नहीं दिखा सके और शुरू ही से पिछड़ गए. दूसरे गेम में बेहतर प्रदर्शन के बावजूद वह लय बरकरार नहीं रख सके.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं