कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने जब पैर पसारे तो किसी को भी नहीं बख्शा था. क्या बुजुर्ग, क्या बच्चे या तक की गर्भवती महिलाएं भी कोरोना वायरस की चपेट में आईं. तब तक गर्भवती महिलाओं के लिए वैक्सीन भी उपलब्ध नहीं थी. अब वैक्सीन हैं और महिलाएं लगवा भी रही हैं. एम्स की गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. नीना शर्मा का कहना है कि दुनिया की शीर्ष स्वास्थ्य एजेंसी सीडीसी ने भी गर्भवती महिलाओं के लिए वैक्सीन को पूरी तरह सुरक्षित बताया है.
Advertisement