स्वास्थय मंत्रालय की चिंता की खबर केरल से सामने आई है. जहां केरल में दूसरी डोज के बाद इतनी ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन देखने को मिल रहा है. ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन यानी टीका लेने के बाद भी संक्रमण होना. ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन के 46% केस केरल में आए हैं. केरल में करीब 80 हजार ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन (टीका लेने के बाद संक्रमण) के मामले सामने आए हैं. इसमें करीब 40 हजार दूसरी डोज के बाद ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन के हैं. देश में दूसरी डोज के बाद 87 हजार से ज्यादा ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन के मामले सामने आए हैं. दूसरी डोज के बाद हुए कुल ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन का 46% सिर्फ केरल से है. बाकी 54% देश के अलग-अलग हिस्सों से रिपोर्ट हुए हैं. इस मुद्दे पर बात डॉक्टर चारूदत्त अरोड़ा ने खुलकर बात की. जो कि फरीदाबाद के हॉस्पिटल के एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में होम केयर सर्विसेज के हेड हैं.
Advertisement