NDTV Khabar

सवाल इंडिया का : महामारी, मुआवजा और मशक्कत!

 Share

एक वायरल क्लिप है जिसमें भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता हिसाब लगा रही हैं कि सबको मुआवजा देना पड़ेगा... तो यदि चार लाख लोग होंगे और उन्हें चार-चार लाख मुआवजा दिया तो 16 लाख करोड़ रुपये खर्च हो जाएंगे. इतना पैसा कहां से आएगा? वह केलकुलेशन गलत था, 16 लाख नहीं 16 हजार करोड़ होंगे. लेकिन इस सबके बीच में आज यह मामला सुप्रीम कोर्ट में गया कि जिनकी कोविड की वजह से मौत हो गई है, उनको सरकार मुआवजा क्यों न दे? नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत उनको मुआवजा क्यों न मिले? आज अदालत ने फैसला लिया कि मुआवजा मिलना चाहिए. कितना देना है, कैसे देना है इसकी गाइडलाइन सरकार को तय करनी होगी.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com