जब कुंभ हुआ था तब बड़े सवाल उठे कि कोरोना के बीच इसकी इजाजत क्यों दी गई? उसके बाद जो हुआ, वह आप सब जानते ही हैं. कितने लाख लोग संक्रमित होकर लौटे और उसके बाद कोरोना की एक लहर उमड़ी. सिर्फ कुंभ की वजह से ही नहीं, चुनाव में भी जो भीड़भाड़ हो रही थी उसकी वजह से संक्रमण फैला. उम्मीद यह की जा रही थी अब शायद लोग कुछ हद तक सुधर जाएंगे, सरकारें सुधर जाएंगी. लेकिन हुआ क्या, उत्तराखंड ने तो सीख ले ली, नए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांवड़ यात्रा नहीं करेंगे. लेकिन उत्तरल प्रदेश ने ऐसास नहीं किया.













Advertisement
अगला पेज लोड हो रहा है. कृपया इंतजार करें...