रवीश कुमार का प्राइम टाइम : दोस्तों, अच्छी सैलरी और अच्छी नौकरी के दिन चले गए
प्रकाशित: सितम्बर 21, 2021 09:00 PM IST | अवधि: 29:43
Share
क्या आप जानते हैं कि कोरोना के पौने दो साल के दौरान स्कूल और कॉलेज की फीस कितनी बढ़ी है? हम भी नहीं जानते. मानकर चला जा सकता है कि जो अमीर जनता 100 रुपये लीटर आराम से खरीद रही है, वही अमीर जनता महंगी फीस भी आराम से दे रही होगी. जनता के बीच इतनी स्वीकृति है कि सरकार को अफसोस हो रहा होगा कि पेट्रोल के दाम 200 रुपये करना चाहिए था.