कोटा में फंसे छात्रों को वापस लाने के लिए यूपी से बसें रवाना कर दी गई हैं. कोटा में लॉकडाउन के चलते होस्टल में फंसे झांसी के छात्र अब अपने घर पहुंच गए हैं. छात्रों की घर वापसी के लिए कोटा के लिए झांसी से 100 बसें भेजी गई थी. आगरा से भी 200 बसें बच्चों को वापिस लाने गई हुई हैं.इन सभी छात्रों की कोरोना जांच किए जाने के बाद इनको घर वापिस भेजा जाएगा.











Advertisement
अगला पेज लोड हो रहा है. कृपया इंतजार करें...