केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया मंगलवार रात 11 बजे दिल्ली के साउथ एवेन्यू की सीजीएसएस डिस्पेंसरी पहुंच गए. खास बात ये है कि मनसुख ने किसी को कानो कान भनक तक नहीं लगने दी कि वो देश के स्वास्थ्य मंत्री हैं. चेहरे पर मास्क था और डॉक्टर को अपना नाम अनिल रादडिया बताया. सांस और पेट की तकलीफ का जिक्र किया. मकसद समझने की थी कि स्वास्थ्य सेवाएं आम लोगों के लिए कैसी हैं.












Advertisement
अगला पेज लोड हो रहा है. कृपया इंतजार करें...