NDTV Khabar

महाराष्ट्र के अमरावती और यवतमाल में मिले कोरोना के नए UK वेरिएंट

 Share

महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती (Amravati) और यवतमाल (Yavatmal) में कोरोना के यूके वेरिएंट (UK variants of Corona) के पाए जाने की पुष्टि हो गई है. महाराष्ट्र में कोविड टास्क फोर्स के डॉक्टर ने ये जानकारी दी है. आपको बता दें कि यूके में जो नया स्ट्रेन आया था, उसने भी खुद को बदला था. जिसे E484K नाम दिया गया है. ये तेजी से तो फैलता ही है साथ ही जो एंटीबॉडीज तैयार होती है उसे भी ये नष्ट कर देता है. इसी का एक और वेरिएंट भी है जो यवतमाल में मिला है. वो N44 वेरिएंट कहलाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए अमरावती में 21 फरवरी (रविवार) को एक दिन का लॉकडाउन (Lockdown) लगाया जा रहा है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com