2.9 लाख में से सिर्फ 26 मरीज दूसरी डोज़ के बाद संक्रमित: BMC सर्वे
प्रकाशित: जून 28, 2021 03:21 PM IST | अवधि: 3:48
Share
डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. इस बीच, बीएमसी का एक सर्वे सामने आया है. यह सर्वे जनवरी से 17 जून के बीच का है. बीएमसी का यह सर्वे होम क्वॉरंटीन में रहे 2.9 लाख मरीज़ों पर है. सर्वे में कहा गया कि 10,500 मरीज़ों ने वैक्सीन की पहली ख़ुराक ली थी जबकि वैक्सीन की दूसरी डोज के बाद महज 26 मरीज़ संक्रमित हुए. देखिए हमारी सहयोगी पूजा भारद्वाज की ये रिपोर्ट...