पास्कल और उनके परिवार ने आर्थिक तंगी झेलते हुए की लोगों की मदद | पढ़ें
प्रकाशित: जून 25, 2021 07:49 AM IST | अवधि: 3:25
Share
जब आप दिल खोलकर दूसरों की मदद करते हैं, तो आपको बदले में बहुत कुछ मिलता है. दूसरी लहर के दौरान, 55 वर्षीय पास्कल ने उन लोगों की मदद करना शुरू की, जिन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत थी. करीब पांच साल पहले पास्कल सलढाना की पत्नी रोजी की किडनी खराब हो गई थी. तब उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी थीं. तभी परिवार ने ऑक्सीजन के जरूरतमंदों की मदद का निर्णय लिया और गहने बेचकर फ्री ऑक्सीजन सिलेंडर की पहल शुरू की. उनके निस्वार्थ अभियान में अब अन्य डोनर भी जुड़ गए हैं. सलढाना मुफ्त एम्बुलेंस सेवा और किडनी डायलिसिस किट भी मदद के तौर पर शुरू करने की तैयारी में हैं. लोट्टोलैंड रुपये के नकद प्रोत्साहन के साथ उनके कारण का समर्थन करेगा. 1 लाख. लोट्टोलैंड सलढाना परिवार को उनके कार्य के लिए एक लाख रुपये की सहायता प्रदान करेगा.