कोरोना पर बोले PM मोदी- ये लंबी लड़ाई, न थकना है और न हारना है
प्रकाशित: अप्रैल 06, 2020 12:48 PM IST | अवधि: 22:14
Share
बीजेपी के 40वें स्थापना दिवस के मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा, 'देश की सेवा के लिए हमारे संस्कार, हमारे समर्पण, हमारी प्रतिबद्धता, इन सबको लेकर के और अधिक सशक्त होकर के प्रशस्त होने का मार्ग तय करता है. जनसंघ के दिनों से लेकर के भारतीय जनता पार्टी की स्थापना कर, दो सांसद वाली पार्टी से लेकर 300 से ज्यादा सांसदों के लिए मिले आशीर्वाद तक, पार्टी ने चार-चार पीढ़ी, अनेक परिवार, अपने आप को खपा चुके हैं.' कोरोना पर पीएम मोदी ने कहा कि यह लंबी लड़ाई है और न थकना है और न हारना है.