मुंबईः फर्जी टीका कैंप में बड़ी कार्रवाई, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
प्रकाशित: जुलाई 01, 2021 09:14 AM IST | अवधि: 3:29
Share
मुंबई में कोरोनावायरस (Coronavirus) के फर्जी टीकाकरण मामले में पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है. मामले में 10 FIR दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने इस फर्जीवाड़े के मास्टरमाइंट को भी गिरफ्तार कर लिया है. फर्जी टीकाकरण के खुलासे के बाद से फरार चल रहे आरोपी राजेश पांडे के पुलिस ने बारामती से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी राजेश पांडेय ने खुद को बड़े अस्पताल का पीआरओ बताया था और टीकाकरण के फर्जी कैंप के आयोजन में अहम भूमिका निभाई थी. आरोपी के खिलाफ अंबोली पुलिस स्टेशन ने केस दर्ज किया है. आरोपियों ने क्वान इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के 218 लोगों को टीका लगाया था. माम में अब तक दर्ज हुई 10 FIR में कुल 12 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.