कोरोना के मुंबई में भी लगातार मामले बढ़ रहे हैं. 24 घंटे में कोरोना वायरस के यहां पर 6347 नए केस मिले हैं. जबकि कल मुंबई में 5631 कोरोना के केस मिले थे. यानी कल से 12 फीसदी ज्यादा नए मामले पिछले 24 घंटों में देखने को मिले हैं.













Advertisement
अगला पेज लोड हो रहा है. कृपया इंतजार करें...