विदेशों में पढ़ने का कई छात्रों का सपना अधूरा, स्टूडेंट वीज़ा में 55% गिरावट
प्रकाशित: अक्टूबर 19, 2021 09:41 PM IST | अवधि: 3:41
Share
विदेशों में पढ़ने का सपना कई छात्र और उनके अभिभावक पालते हैं, पैसे इकट्ठा करते हैं, सालों से मेहनत करते हैं लेकिन कोविड-19 ने कइयों की जमापूंजी बर्बाद कर दी. कोरोना के कम होते प्रकोप के बीच अब धीरे-धीरे विदेशी यूनिवर्सिटीज के दरवाजे छात्रों के लिए खुलने लगे हैं लेकिन कई परिवार आर्थिक तंगी के कारण अपना सपना पूरा नहीं कर पा रहे हैं. 2020 का आंकड़ा बताता है की स्टूडेंट वीजा में करीब 55% की गिरावट आयी है.