मुंबई में मॉल्स खुलने के दो दिन बाद ही हुए बंद, मालिकों ने सरकार को लिखी चिट्ठी
प्रकाशित: अगस्त 18, 2021 05:18 PM IST | अवधि: 2:39
Share
मुंबई में सरकार के फैसले के बाद मॉल खुले तो लेकिन दो दिन बाद ही बंद करने की नौबत आ गई. क्योंकि सभी मॉल के मालिकों ने मिलकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से गुहार लगाई है कि हम मॉल खोलने में असमर्थ हैं. उसकी बड़ी वजह ये है कि आपने जो नियम बनाया है, जिसमें आपने कहा कि मॉल के जितने भी कर्मचारी हैं, अगर वे वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हों और जो ग्राहक भी हैं, जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हों, वही मॉल में प्रवेश कर सकते हैं. मॉल के मालिकों ने कहा कि ऐसे में हम मॉल खोलने में असमर्थ हैं.