आईआईटी मद्रास ने कोरोना के मरीजों पर किए गए ट्रायल के शोध में पाया कि इंडोमेथासिन कोरोना के माइल्ड और मॉडरेट मरीजों में कारगर है. मरीजों पर यह शोध पहली और दूसरी लहर में किया गया और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर को भी इस कारगर ड्रग की जानकारी दी गई है.











Advertisement
अगला पेज लोड हो रहा है. कृपया इंतजार करें...