India Covid-19 Alert: महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोविड के 86 नए मामले सामने आए हैं और 4 नई मौतें दर्ज की गई हैं। इसके बाद ऐक्टिव केस की संख्या बढ़कर 510 हो गई है। कोविड से जुड़ी अब तक 14 मौतें दर्ज हुई हैं, जनवरी से लेकर अब तक महाराष्ट्र में कोविड के 959 मामले वहीं मुंबई में जनवरी से अब तक कोविड के 509 मामले सामने आए हैं। वहीं 435 मरीज ठीक हो चुके हैं।












Advertisement
अगला पेज लोड हो रहा है. कृपया इंतजार करें...