हैदराबाद की महिला का राइस बकेट चेलैंज बना कोविड के दौरान जरूरतमंदों के लिए वरदान | पढ़ें
प्रकाशित: जुलाई 02, 2021 07:58 AM IST | अवधि: 3:15
Share
आइस बकेट चैलेंज से लेकर राइस बकेट चेलैंज तक, ऐसी चुनौती जो अलग है. मंजुलता कलानिधि ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके ऐसे इसके जरिए लोगों को मदद की. साथ ही उनकी इस कोशिश में लोटोलैंड ने दिये हैं एक लाख रुपये.हैदराबाद स्थित मंजुलता कलानिधि की राइस बकेट चैलेंज पहल यह सुनिश्चित कर रही है कि कोविड महामारी के दौरान कोई भी भूखा नहीं रहे.