देश में जारी कोरोना संकट और इसके चलते लगे लॉकडाउन ने हर क्षेत्र को प्रभावित किया है. कोरोना काल में होटल इंडस्ट्री भी बुरी तरह प्रभावित हुई है. कोरोना महामारी के चलते मुंबई के टॉप पांच सितारा होटल हयात रीजेंसी का कारोबार भी लगभग चौपट हो गया है. नुकसान को देखते हुए हयात रीजेंसी होटल को बंद करना पड़ा है. देखें यह खास रिपोर्ट











Advertisement
अगला पेज लोड हो रहा है. कृपया इंतजार करें...