कोरोना महामारी से जंग में INTROBOT ने कई जिंदगी बचाई. यह वॉट्सऐप से जुड़ा हुआ चैटबॉट है. दिव्यांश अनुज और उत्कर्ष रॉय इसके फाउंडर हैं. दोनों ने इंट्रोबॉट नाम का चैटबॉट महामारी के दौरान मेडिकल जरूरतों को जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए तैयार किया था. 'कोविड सिटीजंस' जैसी कई पहलों के साथ यह इंट्रोबॉट तेजी से वेरिफाइड लीड और जीवन रक्षक दवाओं से जुड़े लीड हासिल करने का प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है. आने वाले समय में कोरोना ही नहीं अन्य मेडिकल इमरजेंसी में भी यह लोगों की मदद करता रहेगा











Advertisement
अगला पेज लोड हो रहा है. कृपया इंतजार करें...