'कोरोना का कहर याद करता हूं, तो...' : 4000 शवों का अंतिम संस्कार कराने वाले शख्स को पद्मश्री
प्रकाशित: नवम्बर 10, 2021 03:24 PM IST | अवधि: 9:28
Share
दो बार के पार्षद और एक बार विधायक रहे जीतेंदर सिंह शंटी राजनीति छोड़कर ज्यादातर वक्त सीमापुरी के श्मशान घाट में ही रहते हैं. उन्होंने कोविड काल में 4000 से ज्यादा शवों का अंतिम संस्कार करवाया. सरकार ने उन्हें पद्मश्री से नवाजा है. शंटी ने कहा कि कोविड काल याद करता हूं, तो रात को नींद नहीं आती है. एक महीने में 4,000 शवों का अंतिम संस्कार करवाया है. इस बार पद्मश्री जमीन पर काम करने वालों को मिला. जीतेंदर सिंह शंटी से हमारे सहयोगी रवीश रंजन शुक्ला की बातचीत...