केरल के स्वास्थ्य मंत्री ने इस बात की पुष्टि की है कि आज सुबह कोझिकोड में जिस 12 साल के बच्चे की मौत हुई है वो निपाह वायरस की चपेट में था. केरल में निपाह से पहली मौत दर्ज हुई है. पुणे के लैब से मिले टेस्ट के नतीजे में पुष्टि हुई है.












Advertisement
अगला पेज लोड हो रहा है. कृपया इंतजार करें...