देश में कोरोना (Coronavirus) की मार के बाद आम आदमीं बेरोज़गारी (Unemployment) और महंगाई (Inflation) की दोहरी मार झेल रहा है. रसोई गैस के दाम पिछले 6 महीने 140 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ चुके हैं. पेट्रोल की क़ीमत 100 रुपये के ऊपर है, खाने का तेल 200 रुपये लीटर है. ऐसे में आम आदमी बीजेपी सरकार से पूछ रहा है कि बहुत हुई महंगाई की मार का नारा देकर सत्ता में आई मोदी सरकार महंगाई पर कोई लगाम क्यों नहीं लगा पा रही?
Advertisement
![]() | ![]() ![]() | ![]() | ||
![]() | ![]() | ![]() | ||
![]() ![]() | ![]() ![]() | |||
![]() |
| ![]() |